चम्बा में प्रोफैसरों ने की भूख हड़ताल, उग्र आंदोलन को चेताया

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 04:14 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): राजकीय महाविद्यालय चम्बा समेत जिला के 10 कालेजों में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रोफैसरों ने शनिवार को एकदिवसीय भूख हड़ताल की। इस मौके पर हिमाचल राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में आंदोलन को उग्र किया जाएगा। जिसके लिए सरकार की जिम्मेवारी होगी। बीते 10 दिनों से जिला के सभी 10 कालेजों में प्रदर्शन किया जा रहा है। संघ सरकार से यू.जी.सी पे स्केल को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं जिसके तहत भूख हड़ताल के दौरान शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। भूख हड़ताल में डॉक्टर मोहेंद्र सलारिया, प्रोफैसर राकेश राठौर, प्रोफैसर विजय, डा. हेमंत, डा. संतोष, ,प्रो. केहर सिंह, डा. पूनम प्रवेश, प्रो. शिवानी, डा. प्राणीता ,डाक्टर विदुषी ,डाक्टर अशीष, डाक्टर सुनील, डा चमन, डाक्टर तेज सिंह, डा. उपेंद्र, प्रो. सुमित, प्रो वीरेंद्र, प्रो. अनित, प्रोफैसर अविनाश आदि मौजूद रहे।

इकाई सचिव डाक्टर मोहिंद्र सलारिया ने कहा कि अगर सरकार जल्द मांगो को पूरी नहीं करती है तो सेंट्रल एक्जीक्यूट के निर्देशानुसार अंदोलन को उग्र किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत शनिवार को सामूहिक भूख हड़ताल की गई। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार पहले ही किया जा चुका है। चम्बा के अलावा  कालेज में भी प्रोफैसरों ने भूख हड़ताल, मीटिंग व धरना प्रदर्शन किया। सलरिया ने आगे कहा कि नया पे-स्केल राज्य के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिल चुका है, जबकि महाविद्यालयों एवं वि.वि में कार्यरत प्राध्यापकों को अभी तक यह पे स्केल नहीं मिला है। सातवां वेतन आयोग लागू करने के साथ, एम.फिल और पी.एच.डी की इंक्रीमेंट को बहाल करना, कांटेक्ट पीरियड को रेगुलर सर्विस बेनिफिट में शामिल करना है, प्रिंसिपल की डी.पी..सी करवाना मुख्य मांगे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News