जोगिंद्रनगर काॅलेज में प्राध्यापकों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 08:49 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में एचजीसीटीए लोकल यूनिट द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि सभी वेतन आयोग आज तक यूजीसी गाइडलाइंस को अक्षरश: स्वीकार करते रहे हैं परंतु छठे वेतन आयोग में पंजाब सरकार द्वारा यूजीसी पे-स्केल को दरकिनार करते हुए अपने स्तर पर बदलाव किए गए हैं, जिसका पंजाब यूनिवर्सिटी एवं कालेज प्राध्यापक संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है। एचजीसीटीए की कार्यकारिणी ने पंजाब के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया जिसके अंतर्गत राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने गेट मीटिंग की तथा काले बिल्ले लगाकर कुछ समय के लिए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर प्रकाश चंद, डाॅ. धर्मवीर सिंह अध्यक्ष एचजीसीटीए, रविंद्र सिंह अध्यक्ष लोकल यूनिट एचजीसीटीए, डाॅ. शमशेर सिंह, डाॅ. विशाल कुमार सचिव एचजीसीटीए तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News