प्रोफेसर ने छात्र से की मारपीट, 4 घंटे के बाद हुआ मामला शांत

Thursday, Nov 01, 2018 - 06:32 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): धर्मशाला कालेज में वीरवार को एक प्रोफेसर द्वारा छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रोफेसर की लिखित माफी के उपरांत लगभग 4 घंटे के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 10:50 पर एक प्रोफेसर कमेस्ट्री की कक्षा ले रहा था। इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रों से कहा है कि जो पढ़ेगा व डीसी या कोई बढ़ा ऑफिसर बनेगा। जो नहीं पढ़ेगा वह चपड़ासी या कुछ नहीं बनेगा। इस दौरान एक छात्र ने कहा कि सर आप तो ऑफिसर बन गए हैं हम भी कुछ बन जाएंगे।

छात्र को बुलाया आगे और कर दी मारपीट

इस दौरान प्रोफेसर ने उक्त छात्र को आगे बुलाया और उससे मारपीट शुरु कर दी। पीड़ित छात्र का कहना है कि प्रोफेसर ने भरी कक्षा में उसे पहले लात मारी व कक्षा से बाहर भी उससे मारपीट कर दी। पीड़ित छात्र ने शिकायत वाईस प्रिंसीपल से कर दी। मामले का पता चलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रिंसीपल के कमरे में संबंधित प्रोफेसर का 1 घंटे तक घेराव किया। छात्र-छात्राओं ने जानकारी कालेज प्राचार्य व पुलिस को दी। कुछ देरी के उपरांत कालेज प्राचार्य व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कालेज प्राचार्य ने दोनों पक्षों को सुना व लगभग 4 घंटे के उपरांत प्रोफेसर की लिखित में माफी के बाद मामला सुलझा लिया गया। 

Jinesh Kumar