डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने गंगा में प्रवाहित कीं प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अस्थियां

Sunday, Feb 18, 2024 - 08:07 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने परिजनों संग विधि-विधान से स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अस्थियां हरिद्वार में मां गंगा के चरणों में प्रवाहित कीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर सिम्मी अग्निहोत्री की एक फोटो शेयर करते हुए दो लाइनें सांझा कीं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा कि "बड़े शौक से सुन रहा था जमाना, तुम ही सो गए दास्तां कहते-कहते।" गौरतलब है कि 9 फरवरी को सिम्मी अग्निहोत्री प्रभु चरणों में विलीन हो गईं थीं। सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा गांव गोंदपुर में 24 फरवरी को होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay