जम्मू के कठुआ में धरा उद्घोषित अपराधी, जानिए क्या था मामला

Sunday, Dec 16, 2018 - 09:19 PM (IST)

चम्बा: चम्बा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पकड़ा है। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि इस वर्ष के जनवरी माह में बालू बाजार में मौजूद एक दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। इस चोरी की घटना में दुकान से 1 लाख रुपए का सामान चुराने की बात कही। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सितम्बर माह में 2 आरोपियों को धर दबोच लिया था। इन आरोपियों से 3 मशीनें भी बरामद कर ली थीं लेकिन इस चोरी की वारदात में शामिल तीसरा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

29 अगस्त को घोषित किया था उद्घोषित अपराधी

इस पर अदालत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए तीसरे आरोपी नूर मोहम्मद उर्फ लाली पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव खंडियारू डाकघर कल्हेल को 29 अगस्त को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। उक्त उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने नूर मोहम्मद को पकडऩे के लिए योजना के तहत कार्य किया, जिसके चलते उसे 15 दिसम्बर को जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ से दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त उद्घोषित अपराधी के खिलाफ हिमाचल सहित पंजाब के विभिन्न जिलों में चोरी के कुल 21 मामले दर्ज हैं।

Vijay