अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Friday, Jul 20, 2018 - 03:16 PM (IST)

 

बिलासपुर : सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पहली से 10वीं कक्षा के स्टूडैंट्स के ऑनलाइन फार्म उनके स्कूल में ही भरे जाएंगे। लिहाजा पात्र विद्यार्थी व उनके अभिभावक संबंधित स्कूलों में संपर्क करें। इस बारे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की वैबसाइट से भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है। शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन व पारसी) के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है।

योजना के तहत पहली से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 10 माह तक प्रतिमाह 100 रुपए स्कॉलरशिप दी जाती है, वहीं छठी से 10वीं के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 500 रुपए प्रवेश शुल्क, 350 रुपए ट्यूशन शुल्क व 600 रुपए छात्रावास रखरखाव शुल्क के रूप में देने का प्रावधान है। इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने पिछली बार उत्तीर्ण वाॢषक परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हों तथा उनके परिजनों की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक न हो। 30 प्रतिशत छात्रवृत्तियां अल्पसंख्यक समुदाय की पात्र छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी।

 


 

kirti