एक बार फिर गुपचुप शिमला पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, भवन निर्माण कार्य का लिया जायजा

Wednesday, Oct 24, 2018 - 09:47 PM (IST)

कुफरी: राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा बुधवार को गुपचुप फिर शिमला आई हैं। जानकारी के मुताबिक प्रियंका वाड्रा चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से होते हुए गाड़ी से शिमला पहुंचीं, जो करीब 12 बजे के आसपास छराबड़ा में सीधे अपने प्लॉट पर गईं जहां उन्होंने करीब 3 बजे तक यहां बन रहे अपने भवन में चल रहे बाकी निर्माण कार्य की जानकारी ली। फिर वह छराबड़ा स्थित ओबराय गु्रप के बने होटल वाइल्ड फ्लावर में लंच करने आईं। लंच के बाद वह फिर गाड़ी में बैठ प्लॉट पर चली गईं, जहां देर शाम तक कार्य को देखने के लिए डटी रहीं। 

करीब-करीब पूरा हो चुका भवन का निर्माण कार्य
बता दें कि अब भवन का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है तथा थोड़ा बहुत रहा है, वह चल रहा है। इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा गत नवरात्रों के दौरान 1 अक्तूबर को भवन के कार्य को लेकर शिमला आईं थीं। इस दौरान वह गृह प्रवेश करने के मूड में आई थीं लेकिन कुछ काम और उनको नजर आ गया, जिसे पूरा करवाने के लिए ठेकेदार व वास्तुकार को बता कर वापस चली गईं थीं। उस दौरान वह 3 दिन तक यहां रुकी थीं। हालांकि हवन करने के लिए एक पंडित को भी वहां बुलाया गया था परंतु उसे बाद में मना कर दिया था कि अभी कार्य पूरा नहीं है, आपको फिर बुला लेंगे। 

शिमला में बिता सकती हैं 2-3 दिन 
अभी वह 2-3 दिन शिमला में रुक सकती हैं। इस दौरान वह शेष बचे कार्य को पूरा करवा रही हैं। उधर, उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एस.पी.जी. कमांडो व राज्य सी.आई.डी. पुलिस पूरी नजर रखे हुए है। अभी प्रियंका वाड्रा होटल वाइल्ड फ्लावर हाल में ही रुकी हुई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही अब शिमला में बने अपने आशियाने में ठहरने का कार्यक्रम बना सकती हैं क्योंकि अब भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा ही है। वह देर शाम भवन का कार्य देखकर वापस होटल वाइल्ड फ्लावर हाल चली गई थीं, जहां अभी वह रुकी हुई हैं।

Vijay