HP Election : प्रियंका वाड्रा आज नगरोटा बगवां में करेंगी चुनावी रैली
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 12:09 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को नगरोटा बगवां में दोपहर लगभग 11 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 नवम्बर को जिला कांगड़ा के नगरोटा में हनुमान मंदिर दर्शन के बाद जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे और ठारू मैदान नगरोटा में जनसभा करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नवम्बर को जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के समलाणा में जनसभा करेंगे। इसके बाद कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भड़ोली कुटियारा में रैली करेंगे। दोपहर बाद जिला बिलासपुर के घुमारवीं में जनसभा करेंगे। वहीं कांग्रेस के आनंद शर्मा भी घुमारवीं में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा की रामपुर काॅलेज मैदान में जनसभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 4 नवम्बर को जिला शिमला के रामपुर काॅलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जिला शिमला के रामलीला मैदान रोहड़ू में जनसभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 4 नवम्बर को जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के सभा स्थल बरठीं में जनसभा करेंगे। इसके बाद कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल मटौर में रैली करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 नवम्बर की सुबह हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ में जनसभा करेंगे। इसके बाद जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर के गरली में रैली करेंगे। शाम को नगर परिषद कांगड़ा मैदान में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here