प्रियंका वाड्रा जमीन मामला : भट्टाचार्य ने केस लडऩे के लिए मांगा वकील

Saturday, Dec 17, 2016 - 10:55 PM (IST)

शिमला: प्रियंका वाड्रा की छराबड़ा स्थित जमीन मामले से जुड़े केस को लेकर अब आर.टी.आई. एक्टीविस्ट देवाशीष भट्टाचार्य ने प्रदेश मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उनकी ओर से केस लडऩे के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता को एमीकस क्यूरी के तौर पर तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला अब बहस के लिए महत्वपूर्ण स्टेज पर है। इस मामले में उनकी ओर से पक्ष रख रहे वकीलों ने अपने निजी कारणों से इस केस को बीच में ही छोड़ दिया है। अब इस केस को लडऩे के लिए कोई भी वकील तैयार नहीं है इसलिए इस संबंध में उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता दिया जाए।  

आर.टी.आई. से मांगी थी जानकारी
उल्लेखनीय है कि देश के हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े मामले की जानकारी देवाशीष भट्टाचार्य ने आर.टी.आई. के माध्यम से मांगी थी। इस संबंध में जानकारी न मिलने पर उन्होंने यह मामला प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष उठाया था लेकिन अब इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से वरिष्ठ अधिवक्ता को एमीक स क्यूरी के तौर पर नियुक्त करने का आग्रह किया है।