100 से 120 फीसदी फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों की बढ़ सकती हैं मुश्किल

Monday, May 20, 2019 - 10:37 AM (IST)

कालाअंब : प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जहां गत सप्ताह समूचे प्रदेश के निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा ताबड़तोड निरीक्षण किए गए, वहीं अब शिक्षा विभाग ने उन सभी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है जो हर साल अनावश्यक फीस बढ़ाकर अभिभावकों की नींद उड़ा दिया करते हैं। सूत्रों की मानें तो हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे कई स्कूलों को फीस कम करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिन्होंने अनावश्यक ही फीस बढ़ाई है। जिला सिरमौर में करीब 30 फीसदी ऐसे निजी स्कूल हैं जिन्होंने फीस बढ़ाने में रिकार्ड तोड़ दिए।

इंफ्रास्ट्रक्चर पुराना तो फीस में बढ़ोतरी क्यों

उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाना समझा जा सकता है परंतु जब स्कूल का ढांचा व शिक्षण प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया गया तो 100 गुना फीस बढ़ाने का औचित्य समझ से परे है। यदि स्कूल में कोई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं किया गया है तो अभिभावकों से ज्यादा फीस क्यों वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें तो निरीक्षण के दौरान कई ऐसे स्कूलों के दस्तावेज जब्त किए गए जो पिछले कई सालों से लगातार फीस में बढ़ौतरी करते आ रहे हैं परंतु स्कूल का कोई विकास नहीं किया। ऐसे स्कूलों को नोटिस भेजकर विभाग फीस वापसी के निर्देश दे रहा है।

kirti