निजी स्कूलों को जमा कराना होगा 40 फीसदी खेल फंड

Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:57 AM (IST)

सोलन (पाल): निजी स्कूलों को खेल फंड का 40 फीसदी शिक्षा विभाग में जमा करना होगा। इस राशि को खेलकूद प्रतियोगिता पर ही खर्च किया जाएगा। विभाग ने स्कूलों की अंडर-14 प्रतियोगिता में अधिकांश निजी स्कूल द्वारा भाग न लेने पर कड़ा संज्ञान लिया है। यही कारण है कि उपनिदेशक जिला प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा 22 जून को नव ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरूनी में सभी निजी स्कूलों की बैठक बुलाई है। इसमें अंडर-14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने प्रतिनिधि भेजने होंगे। विभाग ने इस बारे निजी स्कूल के सभी प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों को पत्र लिखा है। विभाग ने अपने फरमान में कहा है कि स्कूलों को खेल फंड में 40 फीसदी जमा करना होगा।

विभाग का कहना है कि निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से स्पोर्ट्स फंड लिया जाता है। इसलिए विभाग की प्रतियोगिता में भाग लेने की एवज में इन स्कूलों को यह फंड जमा करवाना होगा। सरकारी स्कूलों में छात्रों से खेल फंड नहीं लिया जाता, इसलिए उन्हें यह फंड जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा विभाग के इस फरमान से निजी स्कूलों के होश फाख्ता हो गए हैं। अभी तक जिला में अधिकांश निजी स्कूल न तो खेल फंड जमा कर रहे हैं और न ही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया तो उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने बैठक के लिए आमंत्रित किए निजी स्कूलों से पिछले दो वर्षों में जमा किए गए फंड की रिपोर्ट मांगी है।

kirti