जवाब नहीं आने पर शिक्षा विभाग करवाएगा एफ.आई.आर.

Friday, Jul 12, 2019 - 10:33 AM (IST)

धर्मशाला : प्राइवेट स्कूल में पाई गई कमियों पर स्कूल प्रबंधन को 10 दिन का और समय दिया गया है। यदि 10 दिन के भीतर स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो शिक्षा विभाग उक्त स्कूल के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाएगा। मामला कांगड़ा के एक स्कूल का है जहां पर बिना मान्यता प्राप्त किए ही 2 साल तक शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शिक्षा विभाग को कांगड़ा के एक प्राइवेट स्कूल के बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी कि उक्त स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है तथा उक्त स्कूल में कई कमियां हैं।

शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग की टीम ने उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया था तथा निरीक्षण में स्कूल में कई खामियां पाई गईं। दस्तावेजों की जांच करने पर यह सामने आया है कि उक्त स्कूल 2 साल से बिना मान्यता के ही शैक्षणिक गतिविधियां संचालित कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया था कि उक्त स्कूल में फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं थे। बिल्डिंग में भी दरार थी। सिलेबस भी उक्त स्कूल अपनी मनमर्जी का पढ़ा रहा था। इसके साथ और भी कई कमियां निरीक्षण के दौरान सामने आई थीं। उक्त कमियों पर संबंधित स्कूल के प्रबंधक से इस बारे लिखित में भी जवाब मांगा गया था लेकिन स्कूल की ओर से कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।

 

kirti