हिमाचल में 10 सितंबर से नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, जानिए क्यों

Wednesday, Sep 05, 2018 - 03:49 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश में 10 सितंबर से प्राइवेट बसें नहीं चलेगी। न्यूनतम किराए बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। यह फैसला एसोसिएशन ने बुधवार को हमीरपुर में हुई बैठक में लिया। अगर ऑपरेटर हड़ताल के फैसले पर अटल रहते हैं तो हिमाचल में 10 सितंबर से प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी। बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने बताया कि बस ऑपरेटरों को पिछले 8 महीने से सरकार से आश्वासन ही मिलते रहे हैं।  

बताया जाता है कि इससे पहले भी प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने 21 जून को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। लेकिन ऐन मौके पर सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कोई समाधान निकालने का भरोसा दिलाया था। एसोसिएशन की मांग है कि सामान्य किराए में 50 फीसदी बढ़ोतरी की जाए, जबकि न्यूनतम किराया 10 रुपए हो। ऑपरेटरों का यह भी कहना है कि अगर सरकार किराया नहीं बढ़ाती है तो उन्हें डीजल पर इतनी सब्सिडी दी जाए ताकि कि बस चालकों को नुकसान न हो।
 

Ekta