जब हमीरपुर में फुटपाथ पर फंस गई निजी बस, 2 KM लंबे जाम से बेहाल हुए लाेग

Wednesday, Sep 11, 2019 - 03:58 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में नादौन चौक की सड़क के साथ लगते फुटपाथ पर एक निजी बस चढ़ गई, जिसके चलते फुटपाथ की स्लैब टूट गई और बस का टायर नाली में फंस गया। नाली में बस फंसने के कारण सड़क पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों को काफी देर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इन दिनों नादौन चौक से भोटा चौक तक सड़क विस्तारीकरण का कार्य चला रहा है, जिसके कारण सोलिंग डाली जा रही थी। वैसे तो यह फुटपाथ 1 फुट ऊंचा था लेकिन अब सड़क के बराबर आ गया है, जिससे वाहन चालक इस पर गाड़ी चढ़ाकर निकाल लेते हैं। बुधवार को भी एक निजी बस चालक के चालक ने बस का टायर फुटपाथ पर चढ़ा दिया लेकिन फुटपाथ की स्लैब टूटने से बस फंस गई।

बता दें कि फुटपाथ के नीचे से नाली गुजरती है जो बीच से पूरी तरह खोखली है। फुटपाथ पर फंसी निजी बस के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिसके बाद के्रन मंगवाई गई और उसकी मदद से फुटपाथ पर फंसी निजी बस को सड़क पर उतारा गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं नाली के चारों ओर गमले लगा दिए गए हैं, जिससे लोगों को नाली का पता चल सके।

Vijay