निजी बस आप्रेटर बोले-एम.डी.आर. रोड के हिसाब से वसूला जाए एस.आर.टी.

Thursday, Jul 12, 2018 - 11:05 PM (IST)

धर्मशाला: आर.टी.ओ. कार्यालय धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान जिला के निजी बस आप्रेटरों द्वारा वीरवार को हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के निदेशक, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कांगड़ा बलवीर बड़ालिया व सहायक परिवहन अधिकारी मुख्यालय शिमला रविंद्र कुमार शर्मा को मांग पत्र प्रेषित कर एस.आर.टी. कम करने की गुहार लगाई है। वीरवार को प्रेषित मांग पत्र में जिला कांगड़ा निजी बस आप्रेटर यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी करके हिमाचल के अधिकांश स्टेट हाईवे रोड को एम.डी.आर. में परिवर्तित कर दिया गया है। उसके अनुसार जो निजी बस आप्रेटर हैं वे अभी भी एम.डी.आर. रोड पर स्टेट हाईवे रोड का एस.आर.टी. टैक्स अदा कर रहे हैं।


एस.आर.टी. टैक्स जमा नहीं करवा रहा एच.आर.टी.सी.
उन्होंने बताया कि एस.आर.टी. केवल निजी बस आप्रेटर ही समय-समय टैक्स की वसूली करते आ रहे हैं लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम पिछले कुछ सालों से एस.आर.टी. टैक्स जमा नहीं करवा रहा है, जिसके कारण निजी बस आप्रेटरों के ऊपर सबसे ज्यादा आॢथक बोझ पड़ रहा है। जिला कांगड़ा निजी बस आप्रेटरों ने सरकार से मांग की है कि विभाग को आदेश दिए जाएं कि उपरोक्त नोटिफिकेशन के बाद जो स्टेट हाईवे एम.डी.आर. रोड में परिवर्तित हुए हैं, उन मार्गों का एस.आर.टी. व एम.डी.आर. रोड के हिसाब से वसूल करें। इस मौके पर निजी बस आप्रेटर के उपाध्यक्ष शिवराम चौधरी, अजय परिहार, कुशल, संदीप वालिया, अनुज, गगन व अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Vijay