प्राइवेट बस चालकों की लूट, निर्धारित किराए से ज्यादा वसूल रहे किराया

Sunday, Oct 07, 2018 - 01:17 PM (IST)

रक्कड़ : प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बस किराए में की गई बढ़ौतरी का कुछ निजी बस परिचालक गलत तरीके से किराया वसूलकर नाजायज फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही मामला नजदीकी पंचायत भरोली-जदीद में उस समय पेश आया जब झिकली-भरोली के बस स्टॉप जोकि 33 के.बी. सब स्टेशन के पास है, से रक्कड़ जाने लिए निजी बस में बैठे पूर्व प्रधान अमरनाथ शर्मा से बस परिचालक ने किराए के तौर पर 15 रुपए की मांग की जोकि 7 किलोमीटर के हिसाब से लगभग 13 रुपए बनता है।

कुछ इसी तरह की परिचालक की मनमानी का मामला एक अन्य बस यात्री से परिचालक द्वारा मात्र 3 किलोमीटर के सफ र हेतु 9 रुपए वसूले जाने पर पेश आया। पूर्व प्रधान भरोली-जदीद अमरनाथ शर्मा तथा प्रतिदिन बस में सफर करने वाले अन्य यात्रियों ने सरकार व परिवहन मंत्री से मांग की है कि सरकार निजी बस मालिकों को सरकार द्वारा तय किराया वसूलने के आदेशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दे अन्यथा ऐसा न करने की सूरत में उन पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया जाए ताकि निजी बस ऑप्रेटरों की मनमानी पर रोक लगने के साथ यात्रियों का शोषण बंद हो सके।
 

kirti