निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग घायल

Tuesday, Jan 02, 2018 - 10:56 AM (IST)

चम्बा : चम्बा-बालू मार्ग पर भट्ठी नाला के पास एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार बस चालक व परिचालक सहित 4 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। उधर सूचना मिलने पर सदर विधायक पवन नैयर, आर.टी.ओ.चम्बा सहित यातायात पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि निजी बस नम्बर एच.पी.23 बी.-3510 बस अड्डा से सुल्तानपुर के लिए निकली, जिसमें 4 सवारियां सवार थी। गाड़ी जब मेहता पैट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि बस सीधे सड़क से नीचे रावी नदी के किनारे जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बस ने सड़क के किनारे लगे पैरापिटों को भी तोड़ दिया। बस के नीचे गिरते ही माई बाजार के दुकानदारों व मोहल्ला वासियों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायल लोगों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज पहुंचाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया
इसके लिए निजी गाडिय़ों की सेवा ली गई। जिला पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तो साथ ही अस्पताल पहुंच कर घायल लोगों के बयान दर्ज किए। घायलों की पहचान सरोज देवी विधवा कुलदीप सिंह निवासी गांव घाघनी डाकघर सुल्तानपुर, अनिल कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी सुल्तानपुर, बस चालक राज कुमार पुत्र होशियारा राम निवासी गांव मैहला, परिचालक जितेंद्र पुत्र निक्कू राम निवासी गांव भडियां, पूर्ण चंद पुत्र हंसराज निवासी गांव बालू व सुमन पत्नी अशोक कुमार निवासी बगोड़ी के रूप में की गई है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।