बड़ा हादसा: बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी निजी बस

Monday, Nov 25, 2019 - 01:48 PM (IST)

कांगड़ा( दौलत चौहान) : हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहांउपमंडल ज्वाली के तहत 32 मील-ज्वाली मार्ग पर बगडूर के पास सोमवार सुबह लगभग 40 यात्रियों से भरी एक निजी बस बेकाबू होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 39 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को ज्वाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर किया गया। निजी बस 32 मील से ज्वाली जा रही रही थी। सुबह करीब सवा 10 बजे ज्वाली से 4 किलोमीटर पीछे बगडूर के पास एक गाड़ी को पास देते समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस सड़क के नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई।

बस के खाई में गिरते ही सवारियों में चीखों-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस ने करीब 4 पलटे खाए और खाई में पेड़ से टकराने के बाद वहीं रुक गई। यदि बस पेड़ से नहीं टकराती तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग व टैक्सी चालक घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अपने वाहनों में ज्वाली अस्पताल पहुंचाया। ज्वाली पुलिस व अग्निशमन चौकी का बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंचा व राहत कार्य आरंभ किए।

 

घायलों के पहुंचते ही सिविल अस्पताल ज्वाली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एस.एम.ओ. ज्वाली डा. अमन दुबे ने सिविल अस्पताल के डाक्टर को स्टाफ सहित भेजकर घायलों का उपचार किया। स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह और पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का कुशलक्षेम जाना। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि घायलों के उन्होंने एस.डी.एम. का कार्यभार देख रहे तहसीलदार ज्वाली संत राम को घायलों को फौरी राहत तुरंत देने के निर्देश दिए। एस.डी.पी.ओ. ज्वाली ओंकार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

ये हुए घायल

घायलों की पहचान पवन कुमार (36) पुत्र रत्न चंद गांव नेहला जिला मंडी, रेणू (26) पत्नी मिराजदीन गांव भाली (ज्वाली), कुलदीप कुमार (20) पुत्र बाबू राम गांव चनवी (ज्वाली), मोना (28) पत्नी अजय सिंह गांव भाली जोल (ज्वाली), सरदारा बीबी (38) पत्नी नसीर मोहम्मद गांव भाली (ज्वाली), स्नेहलता (45) पत्नी रवि कुमार गांव त्रिलोकपुर तहसील (ज्वाली), दिशा कुमारी (20) पुत्री रवि कुमार त्रिलोकपुर, रीना (36) पुत्री नदीम मोहम्मद गांव भाली (ज्वाली), ललिता (40) पत्नी प्रेम लाल गग्गल (कांगड़ा), वंशिका (18) पुत्री राकेश कुमार गांव मावा दरकाटी (ज्वाली), सुराजदीन (24) पुत्र शहीद अली गांव सलाहन थाना नूरपुर, ओमी देवी (54) पत्नी रविंद्र सिंह कुठेहड़ (ज्वाली), शामलता (45) पत्नी रछपाल सिंह कुठेहड़ (ज्वाली), कविता (30) पत्नी अभिनाश गांव वैह मैसकर (ज्वाली), स्वरूप सिंह (59) पुत्र फौजू राम कुठेहड़ (ज्वाली), उर्मिल (54) पत्नी कृपाल सिंह गांव कैहरिया (ज्वाली), मदन लाल (60) पुत्र सरन दास गांव फारियां (ज्वाली), वीना देवी (45) पत्नी जोगिंद्र सिंह गांव करनौल हारचक्कियां, सुषमा देवी (31) पत्नी संजय सिंह हारियां (ज्वाली), साहिल (21) पुत्र हरबंस लाल गांव जांगल (ज्वाली), पूनम देवी (29) पत्नी राकेश सिंह गांव वैह मैसकर (ज्वाली), व्यासो देवी (67) पत्नी अमर चंद गांव चलवाड़ा (ज्वाली), कविता राणा (28) पत्नी अभिनाश कुमार गांव वैह मैसकर (ज्वाली), रछपाल सिंह (48) बस चालक हरनोटा (ज्वाली), सरेंद्र (48) पुत्र मौहाल सिंह भरमाड़ (४वाली), भिनता गुलेरिया (49) पत्नी विजय सिंह गांव वैह मैसकर (ज्वाली), संध्या देवी (53) पत्नी कुलदीप सिंह कुठेहड़ (ज्वाली), डिम्पल कटोच (40) पत्नी अनूप कटोच कोतवाली बाजार धर्मशाला, ज्योति बाला (17) पुत्री हरबंस लाल जांगल जवाली, प्रियंका देवी (24) पुत्री बलदेव सिंह धेवा (ज्वाली), कृपाल पठानिया (67) पुत्र बलवंत सिंह हडवाल धमेटा फतेहपुर, सुषमा पठानिया (59) पत्नी कृपाल पठानिया हडवाल धमेटा फतेहपुर, मोहम्मद तालिब (36) पुत्र जान मोहम्मद गांव भाली (ज्वाली), ज्ञान चंद पुत्र फरगी राम गांव बगा (ज्वाली) और वशीरा बीबी (50) पत्नी नजीर अली सलाहन सूखार नूरपुर आदि के रूप में हुई। 

kirti