चेहरों पर मुस्कुराहट लाएंगे कैदी, दीवाली पर बेचेंगे 6 तरह की मिठाइयां

Thursday, Oct 24, 2019 - 11:02 AM (IST)

 

धर्मशाला(पूजा): जुर्म को उठे हाथ दीवाली पर मिठाई बेच लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाएंगे। लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में विभिन्न परिस्थितियों में अपराध की ओर जो हाथ बढ़े थे। अब उन्हीं हाथों से तैयार स्वादिष्ट मिठाइयों का जायका जिला मुख्यालय धर्मशाला के लोग दीवाली पर चखेंगे। जेल में बंद कैदी इस दीवाली पर लोगों के लिए बर्फी, खोआ, बेसन के लड्डू व बेसन सहित अन्य 6 तरह की मिठाइयां बना रहे हैं।

हालांकि जेल प्रबंधन ने इस बार कैदियों के हाथों से बनी मिठाइयों को शहर में ज्यादा से ज्यादा बेचने का लक्ष्य रखा है। दीवाली के लिए जेल के 7 से 10 कैदियों द्वारा हजारों रुपए की मिठाइयां तैयार की जा रही हैं, जिन्हें कैदी जेल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए पहल सैंटर में लगाकर बेचेंगे। जेल प्रशासन की मानें तो जेल में तैयार हो रही मिठाइयों के दाम बाजार से थोड़े किफायती होंगे। जेल में मिठाई बनाने वाले कारागार मिठाई की गुणवत्ता और शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Edited By

Simpy Khanna