धर्मशाला कारागार के कैदी बने आत्मनिर्भर, ट्रेनिंग लेकर जेल में उगा डाले मशरूम

Saturday, Feb 02, 2019 - 06:30 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): जिला कारागार धर्मशाला में कैदियों को ‘हर हाथ काम’ की मुहिम के तहत प्रशिक्षण दिया गया था। दरअसल कारागार के अंदर कैदियों को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया गया था। बता दें कि 30 कैदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था ताकि जेल से बाहर जाकर कैदी अपना रोजगार शुरू कर सकें। वहीं आर. सेटी की मदद से भी कैदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया था ताकि कैदी आत्मनिर्भर बन सकें।

बाजार से कम कीमत में बेचे जाएंगे मशरूम

प्रशिक्षण के बाद कैदियों द्वारा उगाए गए मशरूम अब तैयार हो चुके हैं और उनको बाजार से कम कीमत में बेचा जाएगा। जेल डी.एस.पी. विनोद चम्बियाल ने बताया कि जेल प्रशासन का प्रयास है कि हर कैदी को जेल के अंदर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जेल में 30 कैदियों द्वारा बनाए गए मशरूम तैयार हो गए हैं, जिनको जेल के बाहर पहल स्टोर में बेचा जाएगा।

Vijay