शादियां जांचने में लगी फ्लाइंग स्क्वायड टीम में शामिल प्रिंसीपल निकला कोरोना पॉजिटिव

Sunday, May 02, 2021 - 10:43 PM (IST)

ऊना (विशाल): शादी समारोहों के आयोजन में नियम कायदों को जांचने के लिए बनाई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में शामिल एक प्रिंसीपल पॉजिटिव पाया गया है। टांडा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में उक्त टीम सदस्य पॉजिटिव पाया गया है। उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी फ्लाइंग स्क्वायड टीम को आइसोलेट कर दिया गया है तथा अब टीम के सैंपल लिए जाएंगे।  वहीं उक्त शिक्षक की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है कि वह कहां-कहां समारोह जांचने गया था और किन-किन के संपर्क में आया था।

जानकारी के मुताबिक उक्त प्रिंसीपल ने 27 अप्रैल को अपना सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए दिया था जिसे टांडा भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट रविवार को देर शाम आई। उक्त प्रिंसीपल इस अवधि के दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहा और शादी समारोहों में जांच-पड़ताल के लिए जाता रहा। डीसी राघव शर्मा के मुताबिक मामला ध्यान में आया है और पूरी टीम को आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। इनके अब कोरोना टैस्ट किए जाएंगे। उक्त शिक्षक की कॉन्टैक्ट लिस्ट भी खंगाली जाएगी।

Content Writer

Vijay