मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता निकले कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 02:53 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश सचिवालय में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डॉ आरएन बत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मुखयमंत्री के प्रधान निजी सचिव को पिछले पांच दिनों से बुखार था और आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह किसके संपर्क में आए फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के आज 36 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 1, चंबा 1, कांगड़ा 2, कुल्लु 6, शिमला 5, सोलन 21 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16069 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 308152 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 292092 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 2991 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 12831 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 20 मरीज ऐसे है, जो कि अपना ईलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1045 संदिगधों के सैंपल लिए गए है और 13 सैंपलों की रिपोर्ट पिछले कल की पेंडिंग है। वहीं आज शाम तक 1058 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News