विद्या के पुजारी ने बेरहमी से पीट डाला छात्र, सिर से उखाड़े बाल

Friday, Mar 16, 2018 - 08:22 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के साथ लगते एक स्कूल के प्रिंसीपल द्वारा 8वीं कक्षा के विद्यार्थी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट की जानकारी उसके परिजनों को फोन के माध्यम से दी गई। जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए। परिजनों के अनुसार प्रधानाचार्य ने छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई की है जिसके चलते उसके सिर के बाल भी उखड़ गए हैं। प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र मानसिक रूप से भी परेशान हुआ है। छात्र के परिजनों ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा पहले भी बच्चों के साथ मारपीट की गई है लेकिन किसी ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। अब उन्होंने हिम्मत कर स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। 

फोन पर बदतमीजी पर उतर आया प्रिंसीपल
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से फोन पर मारपीट संबंधी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने ठीक ढंग से बात नहीं की तथा बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन से दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में फिर किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना न घट सके। उधर, इस बारे सदर थाना बिलासपुर के एस.एच.ओ. ओंकार सिंह का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्कूल के प्रिंसीपल से पूछताछ कर रही है।

Punjab Kesari