घायल सांभर की प्रधान व ग्रामीणों ने बचाई जान, बेहतर इलाज के लिए भेजा पालमपुर

Saturday, Apr 17, 2021 - 10:56 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत गुम्मर में एक गंभीर घायल सांभर की जान प्रधान व गांववासियों ने बचाई और उसे तुरंत इलाज के लिये पहुंचाया। सुबह जब ग्रामीणों ने सांभर को खड्डे में कराहते हुए देखा तो इसकी सूचना प्रधान गुम्मर सिमला देवी को दी। प्रधान ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को भी जानकारी दी और खड्डे से ग्रामीणों की सहायता से सांभर को बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद प्रधान ने ग्रामीणों व वन रक्षकों की सहायता से सांभर को ट्राले में डालकर ज्वालाजी अस्पताल पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ डॉक्टर अनिल राणा ने सांभर की हालत खराब देखते हुए उसे पालमपुर रेफर कर दिया ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके। प्रधान सिमला देवी ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचित किया था कि सांभर गिरा है उसके तुरंत बाद कार्यवाही करते हुए सांभर को इलाज के लिए ज्वालामुखी पहुंचाया गया। वही वेटनरी डॉक्टर अनिल राणा ने बताया कि गुम्मर पंचायत प्रधान व वन्य विभाग कर्मियों ने एक सांभर को यहाँ पहुंचाया जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है लेकिन बेहतर उपचार के लिए इसे पालमपुर रैफर किया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma