BJYM ने कहा- PM नरेंद्र मोदी की इस सौगात से अनुराग ठाकुर का सपना होगा साकार

Saturday, Dec 29, 2018 - 11:09 AM (IST)

हमीरपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर जिला इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिनों धर्मशाला में जन आभार रैली में सांसद अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजैक्ट हमीरपुर से ऊना रेलवे लाइन व हिमाचल में अन्य 3 रेलवे लाइन पर मुहर लगाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली एवं मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कहा कि जो कांग्रेसी लोग आए दिन मीडिया के माध्यम से एवं विभिन्न मंचों से रेलवे के ऊपर राजनीति करते थे। उन्होंने शायद प्रधानमंत्री का भाषण सुना होगा, जिसमें पी.एम. नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप में कहा कि ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का कार्य भी जल्दी शुरू होने वाला है।

यह सौगात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिलने जा रही

उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप ही आज यह सौगात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर दौलतपुर चौक स्टेशन तक ट्रेन पहुंचाने के ड्रीम प्रोजैक्ट में जुटे हैं और दौलतपुर चौक एवं मां चिंतपूर्णी मार्ग स्टेशन कुनरेन का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय रेलवे मंत्री के हाथों से करवाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। भाजयुमो ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने जो नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ाने का सपना देखा है, वह अब दौलतपुर चौक तक पूरा होता दिख रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रेलवे मंत्री पीयूष गोयल व सांसद अनुराग ठाकुर का हिमाचल रेलवे में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताया है।

kirti