प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोकी 90 हजार करोड़ की लूट

Thursday, Jan 17, 2019 - 11:35 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील): उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बुधवार को कुठेड़ा मंदिर में आयोजित पार्टी वर्करों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और भ्रष्टाचार पर प्रहार से कांग्रेस ओछे हथकंडे पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिचौलियों द्वारा की जाती रही सरकारी धन की लूट पर मोदी ने पूर्णत: रोक लगा दी है। 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, एल.पी.जी. कनैक्शन और फर्जी पैंशन का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि इन गड़बडिय़ों को रोककर देश के करीब 90 हजार करोड़ रुपए बचाए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि जो बच्चे पैदा ही नहीं हुए, जो लोग हैं ही नहीं, उनके नाम पर पैसा निकाला जा रहा था। केंद्र सरकार ने कुछ लोगों के गैर-कानूनी हितों के सामने अड़चन पैदा कर दी है, इसलिए मोदी के खिलाफ झूठे और अनर्गल आरोप लगाकर देश के रक्षक को हटाने के लिए भ्रष्ट मंडली हाथ मिला रही है।

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की ओर इशारा करते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि साजिशें रची जा रही हैं और अब कुछ षड्यंत्रकारी मिल गए हैं कि देश का ईमानदार प्रधानमंत्री सरकारी पैसे की लूट पूरी तरह रोकने के बाद ही चैन से बैठेगा। सरकारी धन को लूटने वालों को सजा दिलाने के बाद ही आराम करेगा। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।

kirti