यहां पशुशाला के ऊपर चल रहा प्राथमिक स्कूल

Wednesday, Aug 07, 2019 - 03:26 PM (IST)

पांगी: पांगी उपमंडल की ग्राम पंचायत सेचू नाला के गांव चलसरी के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभी तक अपने स्कूल की छत नसीब नहीं हुई है। इस वजह से वर्तमान में यह स्कूल जिस निजी भवन में चल रहा है, उस भवन की निचली मंजिल में मवेशी बंधे रहते हैं।हैरानी की बात है कि जिला के इस जनजातीय उपमंडल के कई बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकारी स्कूलों के भवनों के लिए तरसना पड़ रहा है।

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले इस स्कूल के अलावा गांव के पास दूसरा कोई स्कूल न होने के चलते असुविधाओं का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मान सिंह, अशोक कुमार, विनोद, कृष्ण चंद, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, पंकज, गुरमीत सिंह व अमित का कहना है कि जिला के जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को स्कूल भवन जैसी सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि वे इस स्कूल को अपना भवन मुहैया करवाने की दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाएं ताकि इस गांव के बच्चे भी बेहतर शिक्षा सुविधा प्राप्त कर सकें। इस स्कूल भवन की खस्ता हालत की बात करें तो इसकी दीवारें जो कि मिट्टी से बनी हुई हैं, वे भी खस्ता हालत में हैं। इस भवन की स्थिति किसी झोंपड़ी से कम नजर नहीं आती है।

Edited By

Simpy Khanna