चुनाव के दौरान बंद नहीं होंगे प्राइमरी स्कूल

Friday, May 17, 2019 - 11:04 AM (IST)

धर्मशाला : लोकसभा चुनावों के दौरान प्राइमरी स्कूल बंद नहीं होंगे। शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में प्राइमरी स्कूलों को खुला रखने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूल चाहे एम.डी.एम. वर्कर के द्वारा ही खुले रहें लेकिन स्कूल बंद नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है वहीं प्राइमरी स्कूल में जहां एक या 2 अध्यापक हैं, उनकी ड्यूटी भी लगाई गई है। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है, जिस कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

शिक्षा विभाग को इस संदर्भ में बैजनाथ ब्लॉक से भी शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के माध्यम से यह सामने आया था कि कुछेक प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो गई है तथा बच्चों की पढ़ाई हेतु शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मामले पर संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक की ओर से जिला के जिला के समस्त बी.ई.ई.ओ. को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि चुनावों के दौरान प्राइमरी स्कूल बंद नहीं होंगे। सभी बी.ई.ई.ओ. प्राइमरी स्कूलों को इस समयावधि में खोले रखना सुनिश्चित करें।

kirti