प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियारा का दर्जा बढ़ा, 13 नए पद भरे जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 10:43 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियारा का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किए जाने तथा तियारा स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न पदों की 13 नई नियुक्तियां करने के निर्णय आते ही तियारा सहित उन एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई, जिन्होंने तियारा स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाने के लिए 18 से 27 मार्च तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। ग्रामीण भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन पर भी बैठे थे और 27 मार्च को वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा उन्हें समाधान का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने अपना आमरण अनशन तोड़ा था। इलाकावासियों ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ जाने से स्वास्थ्य क्षेत्र में हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News