किडनी की बीमारी में इस्तेमाल होने वाले इंजैक्शन के दाम 15 फीसदी बढ़े, 53 अन्य दवाओं के रेट भी फिक्स

Wednesday, Feb 15, 2023 - 12:09 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): राष्ट्रीय दवा निर्धारित प्राधिकरण (एनपीपीए) ने किडनी की बीमारी में इस्तेमाल होने वाले मैन्नीटोल इंजैक्शन के दाम 15 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। यही नहीं मैट्रोनिडाजोल इजैक्शन 100 एमएल के दामों में भी 15 फीसदी की बढ़ौतरी की है। एनपीपीए ने इस बारे अधिसूचना भी जारी की है। इसके अलावा 53 अन्य दवाओं की कीमतों को भी निर्धारित किया है। 

ओमरेलाजॉल 20 एमजी कैप्सूल की 2.56 रुपए, कोलचीसिन 0.5 एमजी की कीमत 2.91 रुपए प्रति गोली, एम्कोक्सीसिलिन 500 एमजी 6.56 रुपए प्रति गोली, डेक्सामेथासोन 0.20 पैसे प्रति गोली, प्रीडनिसोलोन 10 एमजी 1.07 रुपए प्रति गोली, एजिथ्रोमाइसिन 250 एमजी 10.39 रुपए प्रति गोली, डोक्सीसाइकलिन 100 एमजी 2.75 रुपए प्रति गोली, कोलैकासिफेरोल 20.07 रुपए प्रति गोली, गैफिटिनिब 250 एमजी 211.49 रुपए प्रति गोली, लेवीटिरासिटेम इंजैक्शन एक एमएल 20.53 रुपए, पैरासिटामोल 5.94 रुपए, मैथिलेरगोमैट्रिन एक एमएल 13.33, सिटोसिन आराबिनोसाइड 124.49 रुपए वायल, सिटोसिन आराबिनोसाइड 478.32 रुपए प्रति वायल, केटामिन 10.81 रुपए एक एमएल ओक्सीटोसिन 15.91 रुपए एक एमएल, एजिथ्रोमाइसिन 3.04 एक एमएल, सिट्राजिन .59 रुपए एक एमएल, रितुक्सीमैब 679.41 रुपए एक एम.एल., रितोनाविर 26.05 रुपए प्रति टैबलेट, कार्बामाजेपाइन 0.95 पैसे प्रति टैबलेट, आईबूप्रोफेन 0.20 पैसे प्रति एमएल, फरोसेमाइड 0.81 पैसे प्रति गोली, वीरापामिल 1.42 प्रति गोली, नाटामाइसिन ड्रॉप 5 फीसदी 20.85 रुपए व पिरिडोक्सिन के दाम 5.33 पैसे प्रति गोली निर्धारित की है।  

इससे पूर्व एनपीपीए ने 128 दवाओं की कीमतों में संशोधन किया था। जिन दवाओं की कीमतों में बदलाव किया गया है उनमें पैरासिटामोल, आईबूप्रोफेन, एमॉक्सिसिलिन, क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजैक्शन, वैकामाइसिन, दमा के रोग में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल व कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब समेत अन्य दवाएं शामिल हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार एमॉक्सिसिलिन कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपए जबकि सिटिरिजन की गोली की कीमत 1.68 रुपए निर्धारित की गई है।

इसी तरह आईब्रूफेन की 400 एमजी की गोली की 1.07 रुपए, पैरासिटामोल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामानाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की गोली की कीमत 2.76 रुपए निर्धारित की गई है। इसके साथ ही एमॉक्सिसिलिन एंड क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजैक्शन की अधिकतम कीमत 90.38 रुपए रखी गई है। एनपीपीए के उपनिदेशक महावीर सैनी ने यह जानकारी दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay