बहसबाजी से रोका तो युवकों ने तोड़ डाले अहाते के शीशे, एक घायल

Wednesday, Jun 28, 2017 - 12:54 AM (IST)

हमीरपुर: आपस में बहसबाजी कर रहे 2 युवकों को ऐसा करने से रोका तो युवकों ने तैश में आकर शराब की खाली बोतल से अहाते के शीशे तोड़ दिए, जिससे अहाता मालिक भी घायल हो गया। मामला हमीरपुर बस अड्डे के समीप स्थित अहाते का है। पुलिस को दी गई शिकायत में अहाता मालिक चमन लाल पुत्र अमरनाथ निवासी गांव दरकोटी ने बताया कि वह बस अड्डा हमीरपुर के पास अहाता चलाता है। 26 जून को रात्रि साढ़े 11 बजे वह अपने अहाते के बाहर प्रेम लाल के साथ घर जाने के लिए खड़ा था तो उसी समय 2 लड़के बाइक पर आए और आपस में किसी बात को लेकर जोर-जोर से बहसबाजी करने लगे। 

गाली-गलौच के बाद शीशे पर मारी कांच की बोतल
उसने जब लड़कों को ऐसा करने से मना किया तो वे दोनों लड़के उससे गाली-गलौच करने लगे और उनमें से एक लड़के ने गुस्से में आकर खाली कांच की बोतल उसके अहाते के शीशे पर मार दी, जिससे खाली बोतल के कांच के टुकड़े व अहाते के शीशे के टुकड़े से उसे लग गए। इस दौरान उन्होंने उसके साथ खड़े प्रेम लाल को भी जान से मारने की धमकी दी। ए.एस.पी. हमीरपुर डा. शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।