स्कूल जाने से रोका तो सड़क पर क्लास लगाकर बैठ गए छात्र

Wednesday, Aug 02, 2017 - 01:14 AM (IST)

हरोली: जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हरोली के डोलमाजरा स्थित प्राथमिक शिक्षा केंद्र के रास्ते पर तारबंदी कर दी जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा सके और बीच सड़क पर बैठ गए। मामले का पता चलते ही विद्यार्थियों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए, वहीं शिक्षा विभाग के उपनिदेशक हंसराज गुलेरिया व अन्य आला अधिकारी व एस.डी.एम. भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि किन्हीं लोगों के मध्य वहां पर जमीनी विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इन्हीं में से एक पक्ष ने स्कूल जाने वाले रास्ते पर तार लगाकर उसे बंद कर दिया। इस पर विद्यार्थियों ने टाट इत्यादि बिछाकर सड़क पर ही पढ़ाई शुरू कर दी। 



दूसरे पक्ष ने स्कूल जाने को दी जमीन
मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. विशाल शर्मा ने बताया कि मौके पर अन्य पक्ष के शादी लाल व मोती लाल ने अपने रास्ते से विद्यार्थियों को स्कूल भवन तक जाने के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक विद्यार्थी उनके रास्ते से होकर स्कूल जा सकते हैं। वहीं मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के उपनिदेशक हंसराज गुलेरिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस रास्ते से घास, झाडिय़ां इत्यादि कटवाते हुए विद्यार्थियों को स्कूल भेजा। एस.डी.एम. विशाल शर्मा, उपनिदेशक हंसराज गुलेरिया व बच्चों के अभिभावकों ने शादी लाल व मोती लाल का धन्यवाद किया।