हिमाचल में प्रवेश के सिस्टम में बदलाव और चिंतपूर्णी मंदिर खोलने पर DC ऊना ने कही ये बड़ी बात

Saturday, Jul 04, 2020 - 05:13 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के सिस्टम में बदलाव किया गया है न कि उसे समाप्त किया गया है। यह बात डीसी ऊना संदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रवेश के लिए अब ई-पास की जरूरत नहीं है बल्कि पंजीकरण करवाना आवश्यक है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में क्वारंटाइन के नियमों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। हाई इन्फैकेटिड शहरों से आने वालों को अभी भी संस्थागत क्वारंटाइन में ही रहना होगा और वे प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों के अलावा प्रशासन द्वारा चिन्हित होटल्स में भी क्वारंटाइन हो सकते हैं। डीसी ऊना ने कहा कि सिर्फ 5 वर्ष से कम तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

जुलाई-अगस्त माह में नहीं खुलेगा चिंतपूर्णी मंदिर

वहीं डीसी ऊना ने साफ किया कि ऊना जिला में माता चिंतपूर्णी मंदिर जुलाई तथा अगस्त माह में नहीं खुलेगा। प्रदेश सरकार जब इस संबंध में एसओपी जारी करेगी, उसके बाद जिला प्रशासन ऊना अपनी तैयारी करेगा तथा पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही मंदिर खोलने को अनुमति दी जाएगी।

Vijay