Budget को लेकर PM Modi की अनूठी पहल, Anurag ने लोगों से मांगे फीडबैक और सुझाव

Friday, Dec 20, 2019 - 03:36 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): आगामी बजट को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर राज्य के वित्त मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया जाता है कि वो आकर सुझाव दें कि उनके राज्य में विशेषकर इंडस्ट्री सैक्टर में क्या किया जा सकता है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत लेबर यूनियनों सहित आम जनता से भी सुझाव व फीडबैक ली जाती है। यही नहीं, जो सुझाव सही होते हैं, उन्हें वित्त मंत्रालय में भी शामिल किया जाता है।

धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहल करते हुए उन्हें सुझाव भेजने की बात कही है, जिसको लेकर लोगों में सुझाव प्रेषित करने बारे उत्साह है। मिलने वाले सुझावों जोकि सही हों, उन्हें वित्त मंत्रालय में शामिल किया जाता है। सुझावों व फीडबैक के आधार पर हम लोगों का बजट बनाकर पेश करते हैं।

Vijay