एक्शन मोड में महिला आयोग की अध्यक्ष, SP मंडी को जारी होगा Notice

Friday, Jan 19, 2018 - 10:32 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ ही राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाएगा ताकि महिलाएं महफूज रह सकें। यह बात राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कही है। डेजी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं को बेहतर सुविधा व न्याय मिल सके आयोग इसके लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएगा। 

जल्द लगेगी महिला आयोग की अदालत
उन्होंने कहा कि बीते दिनों मंडी जिले के जंजैहली सिविल अस्पताल में एक नर्स द्वारा पुलिस की मदद मांगने पर उसे मदद नहीं मिलने के मामले पर मंडी जिला के पुलिस अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला आयोग में प्रदेश भर से आई शिकायतों का निपटारा किया जाएगा इसके लिए जल्द ही कोर्ट आयोजित की जाएगी, जिसमें महिलाओं से जुड़े मामलों पर सुनवाई की जाएगी।