गांधी जयंती पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रेजिडेंट ने लहराया तिरंगा, लिया यह संकल्प

Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:24 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को तिब्बती सचिवालय में मनाया गया। इस मौके पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रेजिडेंट डॉ लोबसांग सांग्ये, मंत्री व सांसद मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले भारतीय राष्ट्रध्वज को फहराया गया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात महात्मा गांधी की तस्वीर के पास दीप जलाकर और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

निर्वासित सरकार के प्रेजिडेंट डॉ लोबसांग सांग्ये ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती पर तिब्बती लोग स्वच्छ भारत अभियान में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि साफ सफाई का खास ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता है और उनकी अगुवाई में भारत को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा और तिब्बती लोग, अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का अनुसरण करते हैं।

Ekta