हमीरपुर में लाहलडी गांव के वाशिदों ने पेश की एकता की मिसाल, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Jan 19, 2019 - 02:58 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : हमीरपुर के गांव लाहलडी के वाशिदों ने एकता का ऐसा प्रमाण दिया है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। गावं वासियों के प्रयास से न केवल आवारा पशुओं बल्कि बंदरों की समस्या से निजात मिली है वहीं खेतीबाडी भी सुरक्षित हुई है। सरकारी स्कीम सोलर फेंसिंग के फेल होने के बाद आवारा पशुओं से परेशान लाहलडी गांव के लोगों ने सौ घरों से पांच लाख रूपये की राशि इक्टठा की और पूरे गांव में खेतों की बाडबंदी की है, जिसकारण लंबे समय से पेरशानी झेल रहे ग्रामीणों को आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।

बता दें कि आवारा पशुओं से लाहलडी गांव की खेती बाडी पूरी तरह से प्रभावित हो रही थी और जायका प्रोजेक्ट के तहत भी गांव में लोग आधुनिक तरीके से खेतीबाडी केसाथ सब्जी उत्पादन कर रहे है लेकिन आवारा पशु इसमें उलझन बने हुए थे। हालांकि कुछ लोगों ने सरकारी स्कीम के तहत सोलर फेसिंग भी खेतोंमें करवाई लेकिन स्कीम कारगर साबित न होने पर मजबूरन ग्रामीणों ने 5 लाख इकटठा करके खुद ही तीन हजार मीटर कंटीली तार लगाने का निर्णय लिया और इसके चलते ही पूरे गांव के चारों ओर कंटीली तार बंदी की गई है। जिससे आवारा पशुओं के साथ बंदरों से भी छुटकारा मिला है। ग्रामीणों ने मांग की है कि कंटीली तार लगाने के लिए भी सरकार की ओर से सहयोग मिलना चाहिए। लाहलडी गांव नगर परिषद एरिया के वार्ड नंबर ग्यारह के तहत आता है और गांव के बीचो-बीच से बाइपास भी गुजरता है और सड़क के साथ लगने के कारण आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा बढ गई थी। अब ग्रामीणों के अथक प्रयासों से की गई तारबंदी से आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिली है।

kirti