जाखू में राम और रावण की सेना के बीच महायुद्ध की तैयारी, CM खुद करेंगे रावण दहन(Video)

Friday, Oct 19, 2018 - 02:31 PM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): देश-प्रदेश में विजय दशमी के पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में विजय दशमी को लेकर रावण दहन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। जाखू मंदिर कमेटी के जरिए इस बार जाखू में 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला और कुंभकर्ण, मेघनाथ का 35-30 फीट ऊंचे पुतले जलाए जाएंगे, जिसे पंजाब से आए कारीगरों ने बड़ी ही शिद्दत के साथ बनाया है। जाखू में रावण के पुतले का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देर शाम रिमोट का बटन दबाकर दहन करेंगे। 

रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दहन से पहले जाखू में शिमला के राम मंदिर से आई राम सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध ख़ास आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसे देखने के लिए हर साल यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। असत्य पर सत्य की जीत और अहंकार का वध होता देख जाखू में जय-जय श्री राम के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके लिए जाखू मंदिर में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 

Ekta