कोलडैम बुझाएगा बिलासपुर की प्यास, जल्द CM जयराम-नड्डा करेंगे उद्घाटन (Video)

Tuesday, May 15, 2018 - 01:17 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): राजधानी शिमला के बाद अब कोल डैम से बिलासपुर के लोगों की प्यास को बुझाया जाएगा। बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने अधिकारीयों के साथ 66 करोड़ लागत की महत्वाकांक्षी पेयजल योजना के प्रथम चरण की टेस्टिंग की और बटन दबाकर बैरी के लिए पानी की लिफ्टिंग करवाई। जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इस पेयजल योजना का उदघाटन करेंगे। इस योजना से जिले के 180 गांवों की एक लाख लाभाविंत होगी। योजना से 41 पेयजल स्कीमों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। इनमें सदर हलके की 29, घुमारवीं की 7 और नयनादेवी हलके की 5 स्कीमें शुमार हैं। उन्होंने बताया कि योजना के लिए 39 नए पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है। योजना के मुख्य टैंक में पानी की क्षमता 56 लाख लीटर है। इससे रोजाना फिल्टर होकर 67 लाख लीटर पानी निकलेगा जिसकी सप्लाई जिला भर में होगी।

बैरी में 22 लाख 50 हजार लीटर क्षमता का पानी टैंक बनाया
उन्होंने बताया कि बैरी में 22 लाख 50 हजार लीटर क्षमता का पानी टैंक बनाया है, जबकि जंगल ब्रांस में इतनी ही पानी की क्षमता के दो टैंकों का निर्माण किया गया है। इससे आगे भड़ेतर में 19 लाख 34 हजार लीटर और चलैहली में 13 लाख 33 हजार 300 लीटर पानी की क्षमता का टैंक बना है। यही नहीं, सुंगल के पास भी छह लाख 40 हजारt लीटर पानी की क्षमता के टैंक का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पहले चरण में बैरी, सलणू, खंगड़ और बगड़ इत्यादि इलाकों के लिए पानी की आपूर्ति शुरू की गई है, जबकि अगले चरण के सफल ट्रायल के बाद चिहिंत किए गए इलाकों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।

kirti