इस शहर में चिकित्सक की तैनाती को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हुए लोग

Friday, Jul 07, 2017 - 10:00 AM (IST)

शिमला : जिला अस्पतालों में चिकित्सक का न होना लोगों पर भारी पड़ता जा रहा है। लोग अब अस्पताल चिकित्सक की तैनाती को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं। ऐसा ही शिमला में गुरुवार को हुआ जब भाजपा कार्यकत्र्ता ने स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। गुरुवार को दोपहर बाद भाजपा के राज्य सदस्य सुभाष शर्मा के नेतृत्व में 24 कार्यकत्र्ता बिलासपुर अस्पताल में एक भी चिकित्सक न होने के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। सुभाष शर्मा ने बताया कि बिलासपुर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी चल रही है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर अस्पताल के लिए 3 चिकित्सकों का तबादला भी हुआ था लेकिन तीनों ने अस्पताल में ज्वाइन नहीं किया जिसके कारण मरीजों को निजी अस्पताल में महंगे खर्च पर इलाज करवाना पड़ता है।