प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 01:56 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : हिमाचल प्रदेश में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। नगर परिषद नाहन में इस बार 13 वार्डों में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए है। नगर परिषद हॉल में एसडीएम की अगुवाई में ड्रा सिस्टम के जरिए महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का चयन किया गया। शहर का वार्ड नंबर 1 और 4 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है जबकि शहर के वार्ड नंबर 3, 5, 8 ,9 और 11 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। ड्रा प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पूर्व पार्षद व चयन कमेटी के लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम विवेक शर्मा ने कहा कि अब डीसी सिरमौर द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। गौर हो कि इससे पूर्व हुए चुनाव में भी शहर के कुल 13 वार्डों में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए ही आरक्षित थे। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए नगर परिषद चुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां भी शुरू हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News