10वीं व ग्यारवीं के विद्यार्थियों को प्रोमोट करने की तैयारी,जमा दो को लेकर अभी निर्णय नहीं: शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:23 PM (IST)

शिमला : कोरोना संकट के कारण परीक्षा न होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने दसवीं व ग्यारवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रोमोट करने की तैयारी कर ली है। सरकार इसको लेकर जल्द ही निर्णय करने वाली है। जबकि जमा दो को लेकर अभी अंतिम निर्णय नही लिया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सचिवालय में जानकारी देते हुए बताया कि जमा दो कक्षा को लेकर सुझाव लिए जा रहे है उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल शिक्षण संस्थान बन्द है। हालात सुधरते है तो जमा दो की परीक्षाओं को लिया का सकता है। 

शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बताया कि सरकार 10वीं व 11वीं छात्रों को प्रमोट करने को लेकर जल्द निर्णय लेने वाली है। हिमाचल में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। कोरोना के चलते ज़िन्दगी जरूरी है इसलिए सरकार उचित समय पर सही निर्णय लेगी। कैबिनेट की बैठक में विचार करने के बाद स्कूलों को लेकर कई अन्य निर्णय भी लिए जा सकते है। स्थानीय स्तर पर स्कूलों के अध्यापकों की वैक्सीनशन में ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि टीकाकरण के अभियान को सफल बनाया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News