चम्बा सीमैंट प्लांट के शिलान्यास की तैयारी

Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:28 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): चम्बा जिला के चुराह में लगने वाले सीमैंट प्लांट के शिलान्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए नियम एवं शर्तों को तय कर लिया गया है, साथ ही अक्तूबर माह के अंत में टैंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। टैंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस प्लांट पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है, जिससे करीब 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है। चुराह में लगने वाला यह प्लांट करीब 292.6954 हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होगा। 

इसके लिए तय नियम एवं शर्तों के अनुसार 100 फीसदी क्लींकर को राज्य में तैयार किया जाएगा जबकि 25 फीसदी क्लींकर को सीमैंट में तबदील किया जाएगा। चम्बा सीमैंट प्लांट के शिलान्यास की प्रक्रिया को राज्य सरकार अंतिम रूप दे रही है। प्रदेश सरकार पहले इसका सितम्बर में शिलान्यास करने पर विचार कर रही थी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया अक्तूबर माह तक टल जाएगी। राज्य सरकार सिरमौर जिला के नौहराधार में भी व्हाइट सीमैंट प्लांट स्थापित करने का निर्णय ले चुकी है।
 

Ekta