सेना की Air Strike पर क्या बोले प्रेम कुमार धूमल, पढ़ें खबर (Video)

Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:11 PM (IST)

हमीरपुर (संजीव बॉबी): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नादौन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवाद को खत्म करने का निर्णय सराहनीय है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए और देश के भीतर ऐसे असामाजिक तत्वों को पनाह देने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने वायु सेना के वीर जवानों को बधाई देते हुए कहा कि मंगलवार सुबह पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवादियों द्वारा बनाए गए प्रशिक्षण केंद्रों को वायु सेना के जवानों ने ध्वस्त कर दिया और बताया जा रहा है कि इस ऑप्रेशन में करीब 300 से 400 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

देश के हर नागरिक ने दिल खोल कर किया स्वागत

उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए हमले में वांछित अपराधियों को सेना के जवानों ने एक-दो दिनों के भीतर ही मार गिराया था, जिसके लिए भी सेना के वीर जवान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक पुलवामा में हुई घटना को लेकर आक्रोशित था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घटना पर दुखी थे परंतु वीर जवानों की शहादत का बदला मंगलवार सुबह लिया गया। इस ऑप्रेशन का भारत के सभी वर्गों ने दिल खोल कर स्वागत किया है।

Vijay