BJP सांसदों से हिसाब मांगने पर धूमल की कांग्रेस को दो टूक, जानिए क्या बोले (Video)

Wednesday, Jan 09, 2019 - 02:49 PM (IST)

ऊना (अमित): पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा सांसदों से हिसाब मांगने पर कांग्रेस को दो टूक जबाब दिया है। ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा कांग्रेस को जबाब भी देगी और हिसाब भी चुकता करेगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे। धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाना एक ऐतिहासिक निर्णय है। धूमल ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि गरीबी जाति देखकर नहीं आती इसलिए मोदी सरकार के इस निर्णय से पिछड़े गरीब वर्ग को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

धूमल ने कहा की इस मुद्दे पर विरोध करने वाले भी सिर्फ दिखावा था जबकि लोकसभा में उन्होंने भी इस पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो चार्जशीट कांग्रेस कार्यकाल के दौरान दी है, वे बिल्कुल तथ्यपूर्वक है। सबूतो के साथ आरोप लगाए गए हैं। इसकी जांच विजिलेंस कर रहा है, लेकिन जयराम सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस ने जो चार्जशीट देने की नौटंकी की है, उसमें कांग्रेस के नेताओं की ही जगहंसाई हुई है। लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा सांसदों से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगने पर पूर्व सीएम धूमल ने कांग्रेस को दो टूक जबाब दिया है। धूमल ने कहा कि भाजपा के सांसद प्रदेश में हिसाब भी देंगे और कांग्रेस का हिसाब चुकता भी करेंगे।
 

Ekta