मोदी ने अमरीका को भी बता दिया कि हमने अनुच्छेद 370 को फेयरवैल दे दी है: धूमल

Thursday, Sep 26, 2019 - 10:24 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका में 59 हजार हिंदुस्तानियों को संबोधित करते हुए कह दिया कि अब हिंदुस्तान में सब अच्छा है और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भी फेयरवैल दे दी है। इस पर सभी लोगों ने तालियां बजाईं और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ताली बजाई यानी मोदी ने अमरीका को भी बता दिया कि हमने धारा 370 खत्म कर दी है और हिंदुस्तान में सब अच्छा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर विस क्षेत्र के टौणी देवी में अनुच्छेद 370 के तहत राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जब अमरीका में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले तो ट्रंप ने पाक प्रधानमंत्री को स्पष्ट कह दिया कि अब कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी तथा अब ये कोई मुद्दा नहीं रहा है, क्योंकि भारत के पी.एम. मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका जाकर वहां के राष्ट्रपति को 370 से संतुष्ट करवा दिया और पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना दिया। इससे स्पष्ट होता है कि जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ, उसे मोदी ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि जब से कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म किया है, तब से आज तक कश्मीर में कोई भी आतंकी घटना या पत्थरबाजों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ नहीं हुई है। आज कश्मीर पूरे देश का हो गया है और पूरा देश कश्मीर का हो गया है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने की बात पुरानी है। अब तो पी.ओ.के. भी भारत का अभिन्न अंग बनने वाला है। 
 

Ekta