कांग्रेस सरकार विकास करवाने में असफल : धूमल

Friday, Oct 28, 2016 - 07:17 PM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार विकास कार्य करवाने में पूरी तरह असफल रही है और अपनी कमजोरियों व असफलताओं का ठीकरा मोदी सरकार के सिर फोड़ती रही है। कुछ कांग्रेस नेता तो अर्थशास्त्र को समझे बिना ऐसी शिकायतें करते रहते हैं कि केंद्र से धन कम मिल रहा है जबकि तथ्य यह है कि मोदी सरकार के कारण 1 अप्रैल, 2015 से लेकर 5 वर्ष तक 75,281 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि 5 वर्षों में हिमाचल को मिलेगी जबकि इसके मुकाबले पूर्व यूपीए सरकार में प्रदेश को मात्र 21 हजार करोड़ रुपए ही 5 वर्ष में मिले थे।

 

धूमल ने कहा कि राजस्व घाटे के अनुदान के रूप में प्रदेश को 40,625 करोड़ रुपए मिलेंगे। केंद्रीय करों के हिस्से के तौर पर 29,224 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि पंचायतों और स्थानीय निकायों के लिए 1,790 करोड़, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के लिए 1,304 करोड़, अनुदान सहायता के तौर पर 2,204 करोड़ और न्यायपालिका के लिए 98 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि केंद्र उपलब्ध करवाएगा। एक और रुचिकर आंकड़ा यह है कि केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार के 5 वर्ष में प्रदेश को मात्र 7,889 करोड़ रुपए मिले थे जबकि मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 में ही 8,009 करोड़ रुपए हिमाचल को दिए जा चुके हैं जोकि कांग्रेस सरकार के पूरे 5 साल में दी गई राशि के मुकाबले 120 करोड़ रुपए ज्यादा हैं।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात पहली बार केंद्र की एनडीए सरकार ने प्रदेशों के हिस्से को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया है जोकि 10 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहिए, न कि निरर्थक बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए जो स्वॢणम अवसर मोदी सरकार ने दिया है, उसका लाभ उठाकर हिमाचल का समग्र विकास करवाना चाहिए।