गांव की फूटी किस्मत: दो जिंदगियां बचाने की जदोजहद में गर्भवती को पालकी पर बिठाकर निकले ये लोग

Friday, Nov 08, 2019 - 03:32 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दुर्गम इलाकों के हालात बहुत बुरे है। जिसके चलते आज भी मरीजों को सड़क तक पहुंचाना काफी मुश्किल हो गया है। हाल ही में गर्भवती महिला को प्रसव के लिए पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाया गया। मामला उपमंडल चुवाड़ी के द्रुमा गांव का है। इस गांव तक सड़क तो नहीं पहुंच पाई है साथ ही गांव के रास्ते भी ठीक नहीं है। ऐसे में महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि 5 साल पूर्व इस गांव को जोड़ने के लिए 10 किलोमीटर लंबी सड़क का काम तो शुरू हुआ लेकिन अंजाम तक न पहुंचा। इसके चलते लोग आज भी पालकियों में उठा मरीजों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को ढोने को मजबूर हैं। जाहिर सड़कों के काम तो शुरू होते हैं लेकिन विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए ठप पड़ जाते हैं। जिस कारण लोगों ने सरकार से अपने गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग की।


 

kirti