गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज का गायनी वार्ड सील

Wednesday, Sep 02, 2020 - 10:24 PM (IST)

नाहन (दलीप): मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में बुधवार शाम एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गायनी वार्ड को सील कर दिया गया है जबकि वार्ड में भर्ती रोगियों को एहतियात बरतते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल से छुट्टी देते हुए घर भेज दिया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव पाई गई गर्भवती महिला के आज हुए ऑप्रेशन में लगे स्टाफ समेत चिकित्सकों को क्वारंटाइन किया गया है ताकि संक्रमण के फैलने से रोका जा सके।

जानकारी अनुसार अस्पताल में प्रसुति के लिए पहुंचने वाली महिलाओं के भी कोरोना टैस्ट अनिवार्य किए गए हैं। आज पॉजिटिव पाई गई महिला का भी ऑप्रेशन से पहले कोविड टैस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए वार्ड को सील कर दिया तथा अन्य सभी रोगियों को घर भेज दिया।

वहीं कोरोना पॉजिटिव महिला का ऑप्रेशन करने वाले स्टाफ व चिकित्सक को भी क्वारंटाइन कर दिया गया, जिनके बाद में कोविड-19 टैस्ट होंगे और रिपोर्ट आने के बाद ये कर्मी व चिकित्सक अस्पताल में लौटेंगे। इस बात की पुष्टि मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने की है।

Vijay