नूरपुर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत की करवाई जाएगी निष्पक्ष जांच :अर्जुन सिंह

Monday, Aug 03, 2020 - 05:19 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : सिविल अस्पताल नूरपुर में डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत का मामला उजागर होने के बाद सोमवार को जवाली के विधायक अर्जुन सिंह महिला के परिजनों से मिलने ग्राम पंचायत आंबल के गांव ठेहडू में पहुंचे। महिला के परिजनों के संवेदना प्रकट की। विधायक इस दौरान अर्जुन सिंह के समक्ष परिजनों ने मौत के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि जब डिलीवरी हो चुकी थी तो फिर परिजनों को बताया क्यों नहीं गया। क्यों महिला के पास परिजनों को नहीं जाने दिया गया? आखिरकार उसकी छाती पर चीरा क्यों लगाया गया तथा रेफर करते समय चीरा को स्टिच क्यों नहीं किया गया। परिजनों ने विधायक अर्जुन सिंह से फरियाद लगाई कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा दोषी डॉक्टर सहित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए। 

विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि मैंने नूरपुर अस्पताल में कार्यरत एसएमओ डॉ दिलबर सिंह से उस रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सहित स्टाफ का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले जांच विशेष एजेंसी से करवाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर यकीनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार दोषियों को माफ नहीं करती जबकि निर्दोषों को कभी भी सजा नहीं देती। उन्होंने इस अवसर पर पीड़ित परिवार को फौरी सहायता के रूप में 11 हजार की आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई तथा कहा कि भविष्य में मुख्यमंत्री के माध्यम से भी परिवार की हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
 

Edited By

prashant sharma